Spread the love

पुणे। हर साल दिवाली के भाऊबीज अर्थात भैया दूज के दिन पुणे के मार्केट यार्ड में फल और सब्जी मंडी का कामकाज बंद रहता है। इस साल भाऊबीज रविवार (3 नवंबर) को है, जबकि शनिवार (2 नवंबर) को बाजार की साप्ताहिक छुट्टी होती है। लगातार दो दिनों तक मार्केट यार्ड की थोक मंडी बंद रहने से बाजार में सब्जियों की किल्लत हो सकती है। इस स्थिति को देखते हुए इस साल भाऊबीज के दिन फल, सब्जी और पान मंडी का कामकाज नियमित रूप से जारी रहेगा।

बाजार यार्ड का कामकाज लगातार दो दिनों तक बंद रहने से सब्जियों की आवक नहीं हो पाएगी, जिससे त्योहार के समय नागरिकों को सब्जियों की कमी का सामना करना पड़ सकता है। इसी कारण से इस बार भाऊबीज के दिन मंडी का कामकाज सामान्य दिनों की तरह जारी रहेगा। पुणे कृषि उपज मंडी समिति के सभापति दिलीप कालेभोर और सचिव डॉ. राजाराम धोंडकर ने किसानों से भाऊबीज के दिन कृषि उत्पादों की बिक्री के लिए माल भेजने की अपील की है।

भाऊबीज के दिन केले की मंडी और मोशी उपमंडी बंद रहेंगी। वहीं, भाऊबीज के अगले दिन, सोमवार (4 नवंबर) को हर साल की तरह फूल मंडी का कामकाज बंद रहेगा, ऐसा बाजार समिति ने सूचित किया है।