पुणे, । बेंगलुरू बुल्स ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 89वें औऱ पुणे लेग के पहले मैच में शानदार खेल दिखाते हुए गुजरात जाएंट्स को 34-34 की बराबरी पर रोक दिया। 16 मैचो में बुल्स को पहला टाई खेलना पड़ा जबकि गुजरात को 15 मैचों में दूसरे टाई के लिए मजबूर होना पड़ा।
गुजरात के लिए राकेश ने साथ अंक हासिल किए जबकि नीरज ने 5 अंक जुटाया। सोमवीर और रोहित ने चार-चार अंक लिए। इसी तरह बुल्स के लिए नितिन ने सात अंक लिए। परदीप नरवाल और सुशील के नाम 6-6 अंक रहे।
इस सीजन की अंक तालिका में सबसे नीचे की दो टीमों के बीच शुरुआती चार मिनट में अच्छा मुकाबला हुआ, जिसमें दोनों का स्कोर 3-3 था। छठे मिनट में हालांकि सोमवीर ने जयभगवान और नीरज ने परदीप को टैकल कर गुजरात को दो अंक की लीड दिला दी। नितिन ने हालांकि डू ओर डाई रेड पर गुमान का शिकार कर फासला 1 का कर दिया।
इसके बाद नीरज ने अजिंक्य को लपका और फिर परतीक ने नितिन का शिकार कर स्कोर 7-5 कर दिया। परतीक ने फिर अगली रेड पर लकी को आउट कर बुल्स को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। इसके बाद हालांकि सौरव और जयभगवान ने बुल्स को मुश्किल से उबारते हुए 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 7-8 कर दिया।
ब्रेक के बाद लगातार दो अंक लेकर गुजरात ने फिर से बुल्स को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया। हालांकि परदीप ने दो अंक की रेड के साथ स्कोर 9-10 कर दिया। इसके बाद नितिन ने गुमान को लपक फासला 1 का कर दिया औऱ फिर परदीप ने स्कोर बराबर कर दिया लेकिन 18वें मिनट में बुल्स के लिए फिर सुपर टैकल आन हो गया।
इस बार नवीन ने गुमान को सुपर टैकल कर लिया। हाफटाइम तक बुल्स 15-13 से आगे थे। हाफटाइम के बाद राकेश ने सौरव और प्रतीक को बाहर कर स्कोर बराबर कर दिया। फिर गुजरात ने बुल्स को पहली बार आलआउट कर 19-16 की लीड ले ली। राकेश ने आलइन के बाद भी दो अंक की रेड के साथ गुजरात को 5 अंक की लीड दिला दी।
सुशील और सौरव ने हालांकि जल्द ही फासला 2 का कर दिया। इस बीच रोहित ने सुशील का शिकार कर लिया। 30 मिनट की समाप्ति तक गुजरात ने फिर से 4 अंक की लीड ले ली। ब्रेक के बाद बुल्स ने फासला दो का किया और गुजरात को सुपर टैकल सिचुएशन में ले आए लेकिन सोमवीर ने डू ओर डाई रेड पर सुशील को लपक गुजरात को दो अंक दिला दिए।
बुल्स ने लगातार दो अंक हासिल करते हुए एक बार फिर से गुजरात को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। स्कोर 25-28 था। नीरज ने हालांकि परदीप को सुपर टैकल कर स्कोर 30-25 कर दिया। सुशील ने हालांकि नीरज और रोहित को बाहर कर स्कोर 27-30 किया और गुजरात को आलआउट की ओर धकेल दिया और फिर आलआउट लेकर स्कोर 31-32 कर दिया।
और फिर आलइन के बाद सुशील ने रोहित को आउट कर स्कोर 32-32 कर दिया। फिर स्कोर 33-33 हुआ। अब मैच खत्म होने में कुछ सेकेंड बचे थे और दोनों टीमों ने एक-एक अंक हासिल करते हुए 34-34 के स्कोर के साथ टाई खेला।