“अमेरिका में कमला हारीं, वैसे ही यहां कमलाबाई हारेंगी सांसद संजय राउत की बीजेपी पर तीखी टिप्पणी

Spread the love

पुणे। देश के प्रधानमंत्री की मुंबई में हुई सभा में पांच हजार लोग भी मौजूद नहीं थे, जबकि वहां डेढ़ लाख कुर्सियां लगाई गई थीं। महाराष्ट्र की जनता ने अब प्रधानमंत्री के खिलाफ बगावत शुरू कर दी है। यह बात शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने पुणे में कही। कसबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार रविंद्र धंगेकर के प्रचार के दौरान आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए राउत ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला।

संजय राउत ने कहा, “महाराष्ट्र के उद्योग गुजरात ले जाए गए, जिससे यहां के युवाओं के रोजगार छीन लिए गए। आज देश को व्यापारिक मानसिकता से चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी चुनाव के बाद पांच देशों की यात्रा पर जाएंगे, जिसमें रूस भी शामिल है। लेकिन वे रूस क्यों जाते हैं, यह कभी समझ में नहीं आया। अमेरिका में कमला हारीं तो इसमें भी उनका ही हाथ बताया गया, लेकिन जैसे वहां कमला हारीं, वैसे ही यहां कमलाबाई (बीजेपी) हारेंगी।”

धंगेकर ने बढ़ाई कसबा की पहचान
कार्यक्रम में रवींद्र धंगेकर की तारीफ करते हुए राउत ने कहा, “कसबा विधानसभा क्षेत्र को देशभर में धंगेकर ने पहचान दिलाई। उन्होंने उपचुनाव में जीत हासिल कर क्रांति की मशाल जलाई। इस बार भी मतदाता अपना रुख नहीं बदलेंगे। इस चुनाव में महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज गंदगी को साफ करना है। हर सीट जीतकर पुणे की ‘कोयता गैंग’ को खत्म करना है।”

उन्होंने कहा, “पुणे में चाकूबाजी, चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी और अपराध बढ़ रहे हैं, जिससे यह शहर बदनाम हो रहा है। इसके लिए यहां के विधायक और सांसद जिम्मेदार हैं। शिवसेना इस बार कोयते को कोयते से जवाब देगी। जिस स्कूल में ये लोग पढ़ते हैं, हम वहां के हेडमास्टर हैं।”

मोदी-शाह पर बड़ा हमला
संजय राउत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है,” यह नारा लोकमान्य तिलक ने दिया था। लेकिन अब महाराष्ट्र को मोदी-शाह की जोड़ी के गुलाम बनकर नहीं जीने दिया जाएगा। महाराष्ट्र के नेता उनके ‘थाली के चट्टे-बट्टे’ बन गए हैं। इस बार महाविकास अघाड़ी की हर सीट जीतनी होगी। अगर फडणवीस का सरकार वापस आई तो मुंबई और विदर्भ महाराष्ट्र से अलग कर दिए जाएंगे। चुनाव के आखिरी दिनों में पैसे की बारिश होगी, लेकिन महाराष्ट्र को इस पैसे के राज से बचाना है।”

उन्होंने कहा कि भाजपा के पास पैसा है, लेकिन शिवसेना के पास जुझारू कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने हमेशा धनबल को हराया है। “हम महाराष्ट्र को समृद्ध और मजबूत बनाना चाहते हैं। बीजेपी की पैसों की ताकत को हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे।”

धंगेकर का कार्यकर्ताओं को संदेश
रवींद्र धंगेकर ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी हमें पूरी मेहनत से चुनाव लड़ना होगा। “दीड़-दो सालों में हमें दो विधानसभा और एक लोकसभा चुनाव लड़ने हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ है। इस बार भी हम अपने संघर्ष से जीत हासिल करेंगे।”

कार्यक्रम में पूर्व विधायक मोहन जोशी, डॉ. रोहित तिलक, राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के नेता अंकुश काकडे और शिवसेना (उद्धव गुट) के शहर प्रमुख संजय मोरे, गजानन थरकुडे समेत कई नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *