पुणे : दी पूना मर्चेंट्स चेंबर की ओर से व्यापार महर्षि स्व. उत्तमचंदजी उर्फ बाबा पोकर्णा की स्मृति में प्रतिवर्ष दिया जाने वाला आदर्श व्यापारी पुरस्कार शुक्रवार २० दिसम्बर २०२४ को एक शानदार समारोह में पुणे के मशहूर व्यापारी तथा पूरणचंद अॅन्ड सन्स के संचालक सतीश गुप्ता को राज्यसभा सांसद गोविंद ढोलकिया के हाथों प्रदान किया गया. पुरस्कार स्वीकारते समय सतीश गुप्ता के साथ नंदलाल गुप्ता भी मौजूद थे.
जयराज स्पोर्ट्स एन्ड कन्वेन्शन सेंटर में संपन्न हुए पुरस्कार प्रदान समारोह में प्रमुख अतिथि के तौर पर उद्योगपति प्रकाश धोका, दि पूना मर्चेंट्स चेंबर के अध्यक्ष रायकुमार नहार, उपाध्यक्ष अजित बोरा, सचिव ईश्वर नहार, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बाठिया, कार्यकारिणी सदस्य उत्तम बाठिया, राजेश शहा, वालचंद संचेती, जवाहर बोथरा, नवीन गोयल, प्रवीण चोरबेले आदि उपस्थित थे.
पुरस्कार स्वीकार करने के पश्चात आनंद व्यक्त करते हुए सतीश गुप्ता ने कहा कि, किसी भी व्यवसाय में ग्राहकों का विश्वास जीतना काफी महत्वपूर्ण होता है. वर्ष २००९ से मैंने व्यवसाय की शुरुआत की, तभी से ग्राहकों का विश्वास जीतने का भरसक प्रयास किया. यही हमारे व्यावसायिक सफलता का राज है. आज मुझे दिया गया आदर्श व्यापारी पुरस्कार मैं दि पूना मर्चेंट्स चेंबर का अंतर्मन से आभार प्रकट करता हूं.
इस समारोह में सतीश गुप्ता समेत वस्तीमल तखतमल संकलेचा, जिल्हास्तरीय पुरस्कार विजयकुमार मोतीलाल भन्साली, पुणे शहर के लिए आनंद श्रवणकुमार पटेल, राजीव बाठिया, पत्रकार संजय ऐलवाड को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार समारोह का सूत्रसंचालन कर उत्तम बाठिया सभी के आभार प्रकट किए.
जयराज स्पोर्ट्स एन्ड कन्वेन्शन सेंटर में संपन्न हुए पुरस्कार प्रदान समारोह में प्रमुख अतिथि के तौर पर उद्योगपति प्रकाश धोका, दि पूना मर्चेंट्स चेंबर के अध्यक्ष रायकुमार नहार, उपाध्यक्ष अजित बोरा, सचिव ईश्वर नहार, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बाठिया, कार्यकारिणी सदस्य उत्तम बाठिया, राजेश शहा, वालचंद संचेती, जवाहर बोथरा, नवीन गोयल, प्रवीण चोरबेले आदि उपस्थित थे.
पुरस्कार स्वीकार करने के पश्चात आनंद व्यक्त करते हुए सतीश गुप्ता ने कहा कि, किसी भी व्यवसाय में ग्राहकों का विश्वास जीतना काफी महत्वपूर्ण होता है. वर्ष २००९ से मैंने व्यवसाय की शुरुआत की, तभी से ग्राहकों का विश्वास जीतने का भरसक प्रयास किया. यही हमारे व्यावसायिक सफलता का राज है. आज मुझे दिया गया आदर्श व्यापारी पुरस्कार मैं दि पूना मर्चेंट्स चेंबर का अंतर्मन से आभार प्रकट करता हूं.
इस समारोह में सतीश गुप्ता समेत वस्तीमल तखतमल संकलेचा, जिल्हास्तरीय पुरस्कार विजयकुमार मोतीलाल भन्साली, पुणे शहर के लिए आनंद श्रवणकुमार पटेल, राजीव बाठिया, पत्रकार संजय ऐलवाड को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार समारोह का सूत्रसंचालन कर उत्तम बाठिया सभी के आभार प्रकट किए.