Spread the love
महाशिवरात्रि के अवसर पर 72 फीट लंबा भगवान को पत्र लिखकर इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया नया रिकॉर्ड

पुणे: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, बाणेर द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर 72 फीट लंबा परमेश्‍वर को पत्र लिखकर इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। इस पत्र में प्रत्येक व्यक्ति ने भगवान महादेव शिव के प्रति अपनी भावनाएँ लिखी। इसके साथ ही ब्रह्माकुमारी द्वारा प्रतीकात्मक अमरनाथ गुफा का निर्माण किया गया, जो मुख्य आकर्षण था।
स्मार्ट युग में पत्रव्यवहार की परंपरा समाप्त हो रही है, इसलिए इस परंपरा को जीवित रखने के लिए महाशिवरात्रि के अवसर पर महादेव को पत्र लिखने का यह आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍व विद्यालय द्वारा आयोजित किया गया था।इसका उद्घाटन विठ्ठल भरेकर (उप-शिक्षण अधिकारी), वैशाली जाधव (ढोलकी की ताल पर विजेता), प्रिती शिरोडे, डॉ. त्रिवेणी बहिरट (संचालिका, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍व विद्यालय बाणेर), सोलोमन शेंडगे, संजय रायकर की उपस्थिति में किया गया। इसके अलावा घनशम रायकर, आमोल बालवडकर (मा. नगरसेवक), दिलीप मुरकुटे ने इस आयोजन को अपनी उपस्थिति से सम्मानित किया।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बाणेर में 10 फीट ऊँची और 20 फीट लंबी प्रतीकात्मक अमरनाथ गुफा का निर्माण किया गया है। इस गुफा में शिवलिंग, भगवान शंकर और आकर्षक विद्युत रोशनी की व्यवस्था की गई है। साथ ही, भारत में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों के पोस्टर भी यहाँ लगाए गए थे, जिनमें सोमनाथ, महाकालेश्वर, केदारनाथ, भीमाशंकर, विश्वनाथ आदि प्रमुख ह््ैं।
इस दौरान भक्तों को गहरी आध्यात्मिक शांति और ध्यान का अनुभव भी कराया गया।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बाणेर में महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत बनाई गई इस गुफा को देखने का अवसर रायकर फार्म हाउस, बाणेर, पुणे में सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक 28 फरवरी तक उपलब्ध रहेगा, ऐसी जानकारी डॉ. त्रिवेणी बहिरट (संचालिका, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बाणेर) ने देते हुए इसका लाभ लेने का आवाहन किया ।