पुणे के 12,750 विद्यार्थियों को मिलेगा ‘अंकनाद गणित समावेशन प्रणाली’ का लाभ
पुणे:विद्यालयीन उम्र में गणित के प्रति भय को कम कर इस विषय से मित्रता बढ़ाने वाली “अंकनाद – गणित समावेशन प्रणाली” अब इंडिविश वेलफेयर फाउंडेशन, मुंबई के माध्यम से पुणे के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के 12,750 विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। यह प्रणाली मॅप एपिक कम्युनिकेशन्स प्रा. लि., पुणे द्वारा विकसित की गई है…

