शिवाजीनगर से लातूर और बीड जाने वाली 18 एसटी बसों की फेरियां रद्द


पुणे : मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर महाराष्ट्र का माहौल काफी गर्म हो गया है। इसके चलते नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए पुणे के शिवाजीनगर से बीड के लिए रवाना होने वाली 9 एसटी बसों और लातूर जाने वाली 9 एसटी बसों की फेरियां रद्द कर दी गई हैं। लेकिन, नागरिकों की सुरक्षा के लिए लिए गए इस फैसले के कारण इस क्षेत्र में यात्रा करने वाले नागरिकों को दूसरे वाहनों के लिए प्रयास करना पड़ रहा है।
फिलहाल मराठा आंदोलनकारी काफी गुस्से में हैं, ऐसे में एसटी तोड़ने की घटनाएं आए दिन हो सकती हैं. ऐसे समय में पुणे के नागरिकों की जान को खतरे में नहीं डाला जा सकता। शिवाजीनगर डिपो के वरिष्ठ प्रबंधक ज्ञानेश्वर नानावरे ने यह जानकारी दी कि इस वजह से यह निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि दिवाली के सीजन में बड़ी संख्या में लोग अपने गांव जाते हैं ऐसे में एसटी बस का बंद हो जाना उनके लिए एक बड़ी मुसीबत बन गई है। खासकर उस स्थिति में जब प्राइवेट ट्रैवल्स कंपनियां ऐसे मौके तलाशती हैं और टिकट पर प्रीमियम लगा देती हैं यात्रियों से अधिक किराया वसूला जाता है।